अलीगढ़। श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति द्वारा आयोजित दस दिवसीय श्री गणेश महोत्सव के तहत श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीड़ा स्थल पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर फूल बंगला के मध्य छप्पन भोग समर्पित किए गए। महाआरती हरिद्वार की गंगा जी की आरती की तर्ज पर हुई और 501 थालों से महाआरती संपन्न हुई। भजन संध्या में रवेंद्र नायक और कविता शर्मा के भजनों पर भक्त झूमते रहे। सरगम ऑर्केस्ट्रा के एलएस तोमर और केपी राना सहित कलाकारों ने गणपति की भक्ति में भाव विभोर हो गए। मुख्य आयोजक और पदाधिकारी अध्यक्ष अमित सर्राफ, महामंत्री मनोज कुमार ख़लीफा,कोषाध्यक्ष विवेक गुप्ता, मुख्य कार्यक्रम प्रभारी, संजय बालाजी,मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, विष्णु गुप्ता स्टार प्लस, इंजी नेहा वार्ष्णेय, तनुराग वार्ष्णेय, प्रवीण टप्पल, शिब्बू वार्ष्णेय, सचिन वार्ष्णेय, निशा वार्ष्णेय, रचना सर्राफ, वंदना वार्ष्णेय, सीमा बालाजी,ने सभी अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार गुप्ता मुंशीलाल लोहे वाले, तरुण वार्ष्णेय, अरुण वार्ष्णेय, इंजी हरेंद्र वार्ष्णेय, लाजेश सर्राफ, प्रवीण मंगला, सीए दिवाकर वार्ष्णेय, अनमोल रतन वार्ष्णेय कोणार्क पाइप, उमेश सरकोड़ा,डॉ कमलेश वार्ष्णेय अशोक पैथोलॉजी, संजीव वार्ष्णेय स्क्रैप, स्वाति गुप्ता, डॉ. पी. कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।