अलीगढ़। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह ने अलीगढ़ में मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार लोकसभा और विधानसभा चुनावों के परिणाम अपने पक्ष में करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। पूर्व सांसद ने दावा किया कि अलीगढ़ जनपद में बीएलओ की सहायता से लगभग पौने तीन लाख वोटरों की डबलिंग की गई, जिससे सात लाख मतदाताओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हुआ है। उन्होंने इसे एक सुनियोजित राजनैतिक षड्यंत्र बताया और इसका पूरा दोष सरकार, निर्वाचन आयोग और सरकारी मशीनरी पर डाला। उन्होंने कहा कि यह फर्जीवाड़ा केवल अलीगढ़ तक सीमित नहीं है और अन्य जनपदों में भी ऐसी धांधली संभवतः की जा रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से 2023 और 2024 की मतदाता सूची की सीडी उपलब्ध कराने की मांग की और कहा कि इस फर्जीवाड़े में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पूर्व सांसद ने यह भी कहा कि नगर निगम चुनाव में अलीगढ़ में लगभग तीस हजार वोटरों का फर्जीवाड़ा हुआ और इसी तरह के फर्जीवाड़े के माध्यम से दिल्ली में भी सरकार बनाई गई। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांव-गांव, गली-मोहल्ले और सभी बूथों पर जाकर इस फर्जीवाड़े का पता लगाएं।