जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को कलैक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में निर्बाध विद्युत आपूर्ति, जर्जर पोल और खराब ट्रांसफार्मर के प्रतिस्थापन, उपभोक्ता शिकायतों के निस्तारण पर चर्चा की गई। डीएम ने कहा कि खराब ट्रांसफार्मर का प्रतिस्थापन अधिकतम 48 घंटे में किया जाए और क्षेत्र भ्रमण कर फील्ड कर्मचारियों को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही, मरम्मत के दौरान जनहानि कम करने के लिए शटडाउन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। बैठक में मुख्य अभियंता पंकज अग्रवाल, एसई पीए मोगा अवधेश कुमार, अधिशासी अभियंता नवीन निश्चल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।