गौ रक्षक दल हरिगढ़ ने सासनी गेट चौराहे पर स्थित राधा रमण गौशाला में 1008 विष्णु सहस्त्र नाम का जप कर हवन और 108 हनुमान चालीसा का पाठ किया। गौ रक्षक दल हरिगढ़ के जिला अध्यक्ष सचिन राघव ने कहा कि जाने-अनजाने में जो गलतियां मनुष्यों ने की हैं, उनकी सजा ये बेजुबान प्राणी भुगत रहे हैं। जिला संरक्षक राधे तन्नू जी महाराज ने बताया कि आज हवन और चालीसा पाठ के माध्यम से की गई प्रार्थना से निश्चित ही प्रकृति के प्रकोप से इन बेजुबानों को बचाने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष महिला शक्ति ममता राघव उपस्थित रहे। उन्होंने 5 आहुति देकर हवन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कुलदीप गुप्ता, पंडित विवेक शिवानंद, सुमित चौहान, अभिषेक सारस्वत, सुगंधि वार्ष्णेय, मधु रानी जादौन, राधा रानी, सीमा, अमन माहौर, छोटू, मनु ठाकुर, अमित कुशवाहा, अंकित सैनी सहित अन्य साथी यजमान के रूप में उपस्थित रहे।