जिला निर्वाचन अधिकारी संजिव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ मतदेय स्थलों के संभाजन एवं मतदाता सूची के शुद्धीकरण के संबंध में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। डीईओ ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए एक मतदेय स्थल पर 1200 मतदाताओं के लिए मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए प्रत्येक मतदाता को सुगम मतदान की सुविधा उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने जानकारी दी कि जिले की सभी 7 विधानसभाओं में 3016 मतदेय स्थल हैं। वर्तमान में प्रत्येक मतदेय स्थल पर अधिकतम 1500 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। बैठक में भाजपा उपाध्यक्ष उदयवीर सिंह लोधी, सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर, शान मियां, मनी बघेल, बीएसपी कॉर्डिनेटर अशोक सिंह, और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से नदीम गफूर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।