अलीगढ़। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने शहर के प्रमुख इलाकों में बारिश के समय होने वाले परंपरागत जलभराव की समस्या के निदान के लिए तीन नए ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा है। प्रस्तावित पंपिंग स्टेशन रामघाट रोड, मैरिस रोड, केला नगर चौराहा, अब्दुल करीम चौराहा, दोदपुर, मलखान नगर, दीवानी परिसर, जवाहर भवन, सराय रहमान, रसलगंज, नई बस्ती, चरखवालान, शाहजमाल, खैर रोड, नगला मसानी, हड्डी गोदाम, पंत नगर, देहलीगेट, तुर्कमान गेट, सराय मियाँ और सराय कावा सहित अन्य क्षेत्रों में बनेंगे। नगर आयुक्त ने बताया कि शहर के इन क्षेत्रों में वर्षा ऋतु के दौरान जलभराव एक गंभीर समस्या बन जाता है और इन पंपिंग स्टेशनों के निर्माण से लाखों नागरिकों को हर साल बरसात में उत्पन्न जलजमाव और असुविधाओं से राहत मिलने की संभावना है। इस योजना में पहला ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन रामघाट रोड, मैरिस रोड, केला नगर चौराहा, अब्दुल करीम चौराहा, दोदपुर आदि क्षेत्रों में स्थापित किया जाएगा। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद इसका निर्माण जल्द शुरू होने की उम्मीद है।