अलीगढ़। वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी (एसपीओ) सदन लाल ने गुरुवार को संयुक्त निदेशक अभियोजन संतोष उपाध्याय को बुके भेंटकर योगदान आख्या प्रस्तुत की। उनका स्थानांतरण पीटीएस मुरादाबाद से हुआ है। अब वे अलीगढ़ जिले में शासकीय सेवाएं देंगे। सदन लाल मूल रूप से जनपद मऊ के निवासी हैं। अलीगढ़ स्थानांतरण से पूर्व वे पीटीएस मुरादाबाद में अपनी सेवाएं दे रहे थे। इससे पूर्व वे प्रयागराज, लखनऊ और बाराबंकी में भी शासकीय सेवाएं दे चुके हैं। स्वागत समारोह में सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार ब्रजमोहन, सुशील पांडेय, धर्मनाथ बिंद, प्रभात सिंह सहित अन्य अभियोजन अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी का स्वागत किया।