सिद्धपीठ श्री खेरेश्वर धाम मंदिर पर बलदेव छठ मेले के अवसर पर विगत रात्रि भव्य रसिया दंगल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारी बारिश के बावजूद रसिक प्रेमियों की भीड़ उमड़ी और माहौल भक्तिभाव से सराबोर रहा। रसिया दंगल में करण अखाड़ा और विप्र अखाड़ा रामवीर के बीच रंगारंग मुकाबला हुआ। इससे एक दिन पहले गुलज़ारी अखाड़ा और खिच्चो आटे वालों की टीम के बीच भी जोरदार मुकाबला देखा गया। कार्यक्रम के संयोजक पवन गिरी ने दोनों खलीफाओं को माला पहनाकर दंगल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष गेहराज सिंह, महामंत्री ऋषि ओम शर्मा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान,विक्रम सिंह तोमर, संजय शर्मा, सूबेदार डीएस. चौहान, गौरव अग्रवाल राधे, राकेश शर्मा, ऋषि शर्मा, धर्मवीर सिंह, आनंद गिरि, सौरन लाल शर्मा, घमंडी लाल वर्मा, छोटेलाल शर्मा, कालू राघव, प्रहलाद गिरी, अनिल कुमार टीटू, सुनील कुमार, नरेंद्र सिंह, अमन गिरी, शुभम गिरीसहित अन्य लोग उपस्थित थे।