अलीगढ़। गणेश चतुर्थी के 14 दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत प्राचीन सिद्ध पीठ श्री गणेश मंदिर में 12वें दिन भव्य आयोजन हुआ। शाम 5 बजे से मंदिर प्रांगण में फूल बंगला, छप्पन भोग और मोदक भोग अर्पित किया गया। मंदिर प्रांगण को ऐसा सजाया गया था जैसे अशोक वाटिका में प्रवेश कर लिया हो, जहां अशोक के पत्तों पर फल सजाए गए थे। इसके बाद शाम 7 बजे से विशाल गणपति भजन संध्या का आयोजन हुआ। संगीता अरोड़ा और जीतू किशोर बुलंदशहर के भजनों ने समां बांध दिया जिस पर श्रद्धालु झूमते हुए नजर आए। सजीव भजनों के दौरान उनके भजन तेरे वादे वो इरादे ओ कान्हा रे तू कहां चला गया हिचकी वाला भजन और जीतू किशोर का भोले ओ भोले तू रूठा मैं झूठा मेरे यार को मिला ले दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, शहर विधायक मुक्ता संजीव राजा, कोल विधायक अनिल पाराशर, पूर्णानंदपुरी महाराज, भाजपा नेता मानव महाजन, डॉ. देवेंद्र वार्ष्णेय, पूर्व मेयर शकुंतला भारती, मनोज कुमार भट्टे वाले, सीओ द्वितीय कमलेश कुमार, पार्षद हरीश सैनी सहित कई गणमान्य अतिथि और श्रद्धालु उपस्थित रहे।