श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति द्वारा आयोजित दस दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का अंतिम दिन श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय क्रीड़ा स्थल पर विशेष पूजा और हवन-यज्ञ के साथ मनाया गया। इस वर्ष पीतल की प्रतिमा होने के कारण विसर्जन नहीं किया गया। गणेश प्रतिमा को स्मृति सिटी के भव्य मंदिर में स्थायी रूप से रखा गया। जहां भक्त पूरे वर्ष दर्शन कर सकेंगे। श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति के अध्यक्ष अमित सर्राफ, महामंत्री मनोज कुमार ख़लीफा, कोषाध्यक्ष विवेक गुप्ता, मुख्य कार्यक्रम प्रभारी संजय बालाजी, सर्व व्यवस्था प्रमुख गौरव पीतल, मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, अरुण वार्ष्णेय, धनंजय वार्ष्णेय भैय्यन ज्वैलर्स, राजीव धर्मकांटा, रोहित वार्ष्णेय पीतल, हेमंत शर्मा, विष्णु गुप्ता स्टार प्लस, सचिन वार्ष्णेय, निशा वार्ष्णेय, रचना सर्राफ, वंदना वार्ष्णेय, सीमा बालाजी, तृप्ति गुप्ता, शुभि वार्ष्णेय उपस्थित रहे।