अलीगढ़। भुजपुरा क्षेत्र में शुक्रवार को पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े ही धार्मिक उल्लास और धूमधाम से निकाला गया। पूरा क्षेत्र सुबह से ही रंग-बिरंगी रोशनी, झंडों और सजावट से जगमगा उठा। जुलूस में हजारों की तादाद में अकीदतमंदों ने शिरकत की और पैगंबर साहब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर साबिर अल्वी (पूर्व पार्षद व जिला सदर, अलीगढ़ जमात-ए-अल्विया हिन्द) और अल्वी एजुकेशन वेल्फेयर सोसायटी के पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि पैगंबर मुहम्मद का जीवन पूरी इंसानियत के लिए मार्गदर्शन है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य आपसी भाईचारा, मोहब्बत और अमन का संदेश फैलाना है। जुलूस के दौरान जगह-जगह लंगर और शरबत के स्टॉल लगाए गए। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर सेवा की। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी उत्साह के साथ शामिल हुए। भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। पुलिस बल और आरएएफ की तैनाती की गई। जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।