खिरनी गेट स्थित श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगंबर जैन ट्रस्ट मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा श्री जी का अभिषेक-शांतिधारा और सामूहिक पूजन संपन्न किया गया, जिसका संचालन अंकित जैन शास्त्री ने किया। पूजन के दौरान उत्तम आकिंचन धर्म का महत्व समझाया गया। इस धर्म के अनुसार मोह-माया और अनावश्यक भौतिक वस्तुओं का त्याग कर आत्मा को शुद्ध किया जा सकता है और परम आनंद व मोक्ष की प्राप्ति संभव होती है। कार्यक्रम के अंतर्गत आगरा रोड पर राहगीरों के लिए भोजन वितरण भी किया गया। इस पुण्यकार्य में कपूर चन्द्र जैन, कुलदीप जैन, प्रमेंद्र जैन (एडवोकेट), राकेश जैन, मयंक जैन और जैन मिलन वर्धमान समिति के सदस्य शामिल रहे। इस मौके पर संरक्षक राजीव जैन ,सुरेश कुमार जैन गढ़ी, कोषाध्यक्ष विनय जैन,नीरज जैन ,पंकज जैन ,राजीव जैन पाटनी ,राजेश जैन ,पवन जैन , हेमंत जैन ,अनिल जैन ,अतुल जैन,दीपक जैन, संजीव जैन पाटनी,राजीव जैन गढी़,मनोज जैन, प्रवीन जैन उपस्थित रहे।