श्री वार्ष्णेय मंदिर में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर वार्ष्णेय युवा संगठन ने रजिस्टर के नौ रत्न सम्मानित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का परिचय कराते हुए उन्हें सम्मानित किया। संगठन के पदाधिकारी और सदस्यों ने सभी को स्वागत, बधाई और शुभकामनाएं दीं। स्वाति वार्ष्णेय डीएस डिग्री कॉलेज, दीप्ति गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर, मानवी वार्ष्णेय प्रधानाध्यापिका, श्रुति सरल वार्ष्णेय श्री राजेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल, शिल्पी वार्ष्णेय कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, डॉ. संजीव वार्ष्णेय धर्म समाज कॉलेज, इंजीनियर नितिन गुप्ता एसोसिएट प्रोफेसर, सौरभ वार्ष्णेय इंचार्ज प्रधान अध्यापक, समीर वार्ष्णेय अचीवर पॉइंट। सभी सम्मानित शिक्षकों को संगठन के पदाधिकारियों ने सम्मान और शुभकामनाएं दी।