खैर रोड स्थित श्री खेरेश्वर धाम मंदिर परिसर में श्री खेरेश्वर महादेव व दाऊजी महाराज समिति द्वारा विराट मेला देवछठ के दौरान दोपहर 1 बजे से श्री हरिदास जी नाट्यशाला पर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गेहराज सिंह (अध्यक्ष), ऋषि ओम शर्मा (महामंत्री), देवेंद्र सिंह चौहान (कोषाध्यक्ष), ऋषि शर्मा और राकेश शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन करके किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रशांत सिंघल और मेला समिति के पदाधिकारियों ने शिक्षिका मंजू खैर, कु. अंजू, कु. भावना, कु. संजना, कु. कृष्णा, कु. नूपुर, कु. पिंकी, शशि देवी, खुशबू शर्मा, कु. खुशी, दीक्षा, प्रियंका, कृतिका, लक्ष्मी सहित अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर चेतराम सत्संगी, लोकेश वार्ष्णेय, गेहराज सिंह (अध्यक्ष), ऋषि ओम शर्मा (महामंत्री), देवेंद्र सिंह चौहान (कोषाध्यक्ष), विक्रम सिंह तोमर (मेला प्रभारी), घमंडी लाल वर्मा (उपखजांची), छोटे लाल शर्मा, कालू राघव, प्रहलाद गिरी (मुख्यमहंत), नित्तो ठेकेदार सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।