गोरा पहलवान फाउंडेशन ने शिक्षकों और समाजसेवियों को किया सम्मानित
Spread the love

 

प्रमुख समाजसेवी ठा. यशपाल सिंह गोरा पहलवान की पुण्य स्मृति और शिक्षक दिवस के अवसर पर गोरा पहलवान फाउंडेशन एवं आरएएफ 104 बटालियन के संयुक्त प्रयास से कर्त्तव्यवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के प्रमुख शिक्षकों और स्वयंसेवी संस्थाओं को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे मानवेन्द्र प्रताप सिंह (एमएससी)। वरिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे सेंट फिडेलिस स्कूल के प्रिंसिपल फादर रॉबर्ट वर्गीस, वरूण हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. संजय भार्गव, पुलिस अधीक्षक शेखर पाठक, आरएएफ कमांडेंट विनोद कुमार, डिप्टी कमांडेंट हेमंत दीक्षित सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध युवा समाजसेवी ठा. शोभांश सिंह गोरा पहलवान ने कहा कि जीवन में गुरू का विशेष महत्व होता है। इस कार्यक्रम के आयोजक फाउंडेशन के अध्यक्ष भारत केसरी विनय सिंह रहे। समारोह में सोहम, डॉ. देवराज सिंह, तनू ठाकुर, राजा शर्मा, यश शर्मा, यशी गौतम, अमन यादव, राम कौशिक सहित कई अन्य लोगों ने सहयोग दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *