उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी Digi शक्ति योजना के अंतर्गत विवेकानंद कॉलेज ऑफ लॉ के छात्र-छात्राओं को नि: शुल्क टेबलेट वितरित किए गए। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल शिक्षा और आधुनिक तकनीक से जोड़कर उन्हें प्रतिस्पर्धी युग में बेहतर अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह गुरुजी (एमएलसी, स्नातक खंड, आगरा) और कॉलेज चेयरमैन एडवोकेट अनिल सारस्वत ने किया। कार्यक्रम में पर्यवेक्षक ज्ञानेंद्र कुमार, लेखा अधिकारी (बेसिक और माध्यमिक शिक्षा) और नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार भी उपस्थित रहे। टेबलेट के माध्यम से छात्र-छात्राएं सरकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। योजना के तहत 80 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए। जिसमें स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्रों को प्राथमिकता दी गई।