दिव्यांग एकता वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आज दिव्यांगों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रदेश के दिव्यांग जन सशक्तिकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप का पुतला फूंककर आक्रोश व्यक्त किया और मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर संगठन के सदस्य जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कई बार ज्ञापन पत्र के माध्यम से सरकार को अवगत कराया गया कि दिव्यांगों की आर्थिक स्थिति कमजोर है। उन्होंने कहा कि रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराए जाएँ। वर्तमान में 1000 रुपए प्रति माह मिलने वाली पेंशन को दिल्ली की तर्ज पर 5000 रुपए किया जाए। सरकार द्वारा मांगों की अनदेखी किए जाने के चलते दिव्यांगजन आक्रोशित हो गए। और दिव्यांग मंत्री का पुतला दहन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसीएम प्रथम को सौंपा गया। इस दौरान दिव्यांगजन अनीशा बेगम, अब्दुल वाजिद, पुष्पेंद्र, गौतम अनुराग शर्मा, रामेश्वर सिंह, रवि चौहान, भूरे खान, शाहिद प्रधान, भूरा मुस्तकीम चौधरी, राकेश, सुरेश कुमार साहब सिंह, साजिद, आरिफ, कारण, मोहम्मद, नाजिम, सईद अहमद आदि मौजूद रहे।