7 सितंबर 2025 भाद्रपद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा के दिन पड़ेगा खग्रास चंद्रग्रहण : पंडित हृदय रंजन शर्मा
Spread the love

पंडित हृदय रंजन शर्मा ने 7 सितंबर को पड़ने वाले खग्रास चंद्रग्रहण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 7 सितंबर 2025, भाद्रपद शुक्ल पक्ष पूर्णिमा के दिन खग्रास चंद्रग्रहण संपूर्ण भारत में दिखाई देगा। यह ग्रहण भारत समयानुसार शाम 8:58 बजे विरल छाया में प्रवेश करेगा। चंद्र ग्रहण स्पर्श 9:57 बजे,सम्मिलन 11:01 बजे,उन्मिलन 11:42 बजे,मोक्ष 1:27 बजे,विरल छाया निर्गम 2:25 बजे लगेगा। ग्रहण से लगभग 9 घंटे पहले सूतक प्रारंभ होकर भारतीय समयानुसार दोपहर 12:57 से सूतक लागू होगा। सूतक में बाल व्रती, रोगी और गर्भवती माताओं को छोड़कर किसी को भी भोजन नहीं करना चाहिए। गर्भवती माताओं को फल, साग-सब्जी या कपड़े की कटाई से बचना चाहिए। इस दिन पूर्णिमा व्रत ग्रहण के कारण आधे दिन तक ही किया जा सकता है। व्रती लोग केवल दोपहर 12:40 तक पूजा और कथा पढ़ सकते हैं। इसके बाद ग्रहण के कारण व्रत अधूरा माना जाएगा। इस बार पूर्णिमा व्रत ग्रहण के कारण पूर्ण रूप से मान्य नहीं होगा। पंचक 6 सितंबर, दिवाकाल 11:21 से प्रारंभ होकर 10 सितंबर सांयकाल 4:30 तक रहेगा। खग्रास चंद्रग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *