धर्म समाज इंटर कॉलेज में समर्थ उत्तर प्रदेश @ 2047 अभियान के तहत उत्तर प्रदेश को विकसित बनाने के लिए ओरिएण्टेशन वर्कशॉप आयोजित की गई। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस प्रभात कुमार व सेवानिवृत्त आईएफएस उमा शंकर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रभात कुमार ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए रोडमैप व एक्शन प्लान समझाया। विभिन्न वक्ताओं ने शिक्षित बेरोजगारों के लिए उपाय, कृषि सुधार, दुग्ध उत्पादन, ओडीओपी शिक्षा, स्किल डवलपमेंट, मानसिक स्वास्थ्य और तकनीक आधारित शिक्षा पर विचार साझा किए।