विकासखंड टप्पल की जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ शाखा टप्पल का चुनाव संविलियन विद्यालय ऊंटासानी, विकासखण्ड टप्पल में संपन्न हुआ। इस चुनाव की देखरेख डॉ. प्रशांत शर्मा (जिला अध्यक्ष/राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), मंत्री इंद्रजीत सिंह और महेश राजपूत ने की। चुनाव में देवदत्त शर्मा को ब्लॉक अध्यक्ष, नितेंद्र कुमार को ब्लॉक मंत्री और राकेश गोयल कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। नई कार्यकारिणी ने शिक्षक हितों के लिए सक्रिय रूप से काम करने का संकल्प लिया और कहा कि किसी भी शिक्षक का अहित नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर संघ ने यह भी स्पष्ट किया कि वह शिक्षकों की मांगों के लिए लगातार संघर्ष करता रहेगा। कार्यक्रम में दयाल शर्मा, हरवीर सिंह, साहिब सिंह, पप्पू सिंह, धीरेंद्र शर्मा, गिर्राज सिंह, संजीव चौहान, विशाल सिंह, अंजना शर्मा, पूनम शर्मा, नवीन कुमार, विनोद सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।