अलीगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निकायों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) 1.0 के तहत प्राप्त धनराशि का जनहित में प्रभावी और समुचित उपयोग किया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि जनपद की नगर निकायों की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में गिरावट न आये। डीएम संजीव रंजन ने कहा कि जिले के सभी 17 नगर निकायों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाना अनिवार्य है। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि धन की कोई कमी नहीं है, लेकिन शिकायत मिलने की स्थिति में कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से सतर्क रहने और हर स्तर पर पारदर्शिता बनाए रखने का भी आग्रह किया।