मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की पहल के तहत लखनऊ में कनिष्ठ लिपिकों एवं एक्स-रे टेक्नीशियनों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग के 10 कनिष्ठ लिपिकों को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, एमएलसी प्रो. तारिक मंसूर, आयुक्त अलीगढ़ मण्डल संगीता सिंह और अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) उपस्थित रहे। वक्ताओं ने नए कर्मचारियों को स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान देने की प्रेरणा दी। सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी व डॉ. राहुल शर्मा ने भी शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रशासनिक अधिकारी रोहित प्रकाश सक्सैना ने किया।