अलीगढ़ में वार्ष्णेय युवा संगठन, महानगर अलीगढ़ (रजि०) द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग VPL सीजन-2 का शुभारंभ धर्म समाज महाविद्यालय के क्रिकेट ग्राउंड पर हुआ। उद्घाटन मैच में वी पी एल गुप्ता रॉयल्स ने अरिष्टो ताशु किंग को 5 विकेट से हराया। अर्जुन वार्ष्णेय ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 14 रन बनाए और 3 विकेट हासिल किए। उद्घाटन समारोह में प्रमुख उद्योगपति नमन मंगला, कमल कांत अरिष्टो, अतुल वार्ष्णेय सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस सीजन में आठ टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। सभी मैचों का सीधा प्रसारण क्रिक हीरो ऐप पर होगा। इस अवसर पर नितिन घुट्टी, विष्णु भैया, एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, धनंजय वार्ष्णेय (भइय्यन ज्वैलर्स), मनोज गुप्ता लकी, रोहित पीतल, आकाश भैया, गौरांग वार्ष्णेय स्टील, लव वार्ष्णेय, अर्जुन वार्ष्णेय, अंकुश राजाजी, हिंमाशु एन के, राहुल सरस्वती, अतुल सायकिल, आशु गैस आदि उपस्थित रहे।