इफको द्वारा नैनो डीएपी, नैनो यूरिया उपयोग और सहकारी सदस्यता प्रोत्साहन के लिए जिले में एक महत्वपूर्ण जिलास्तरीय गोष्ठी एवं सहकारी सदस्यता महाअभियान का आयोजन जिला सहकारी बैंक मुख्यालय पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डॉ. उमेश कुमारी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष भाजपा कृष्णपाल सिंह, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमोद वीर आर्य, उपायुक्त एवं उपनिबंधक सहकारिता मौजूद रहे। कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी ने सहकारिता विकास में सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। जबकि भूमि विकास बैंक की निदेशक सत्या सिंह ने सहकारिता को जन आंदोलन बनाने पर जोर दिया। डॉ. उमेश कुमारी ने कहा कि सहकारिता आंदोलन को सशक्त बनाने के लिए नए सदस्यों की आवश्यकता है। इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक बीके निगम ने नैनो यूरिया, नैनो डीएपी एवं एनपीके कंसोर्टिया की उपयोग विधि एवं लाभों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन उर्वरकों के उपयोग से जल, वायु और जमीन को प्रदूषण से बचाया जा सकता है। भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह ने कहा कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन एवं प्रदेश सरकार के प्रयासों से पैक्स को बहुउद्देशीय बनाया गया है।