इगलास के वार्ड नंबर 29 के गांव मनीपुर, असरोई, नगला चमन और फतेहपुर के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में गांव लालपुर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी राहुल चौधरी ने लगभग 1000 छात्रों को निःशुल्क स्कूली बैग वितरित किए। इस अवसर पर समाजसेवी राहुल चौधरी ने कहा कि शिक्षा ही वह ताकत है, जो समाज को सही दिशा देती है। गजेन्द्र सिकरवार उर्फ गोला भईया ने बच्चों की शिक्षा में योगदान को सबसे बड़ा पुण्य बताया। कार्यक्रम में गांव के प्रबुद्धजन, शिक्षकगण, अभिभावक और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर जगवीर सिंह, एसपी सिंह, नेकराम, भोला, गौरव, चंचल, डिगा प्रधान, अशोक सिंह, विजेंद्र सिंह, रवेंद्र, राजाबाबू, सुनील सिंह, अभिमन्यु, ओमा आदि शामिल थे।