तहसील कोल के ग्राम कासिमपुर स्थित मुख्य गंगा नहर के किलोमीटर 269.100 पर प्रशासन ने अवैध कब्जों के खिलाफ बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की। सिंचाई विभाग की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और चिन्हित अतिक्रमणों को ध्वस्त करना शुरू किया। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में खलबली मच गई, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें समझाकर शासकीय कार्य में सहयोग देने की हिदायत दी। अधिशासी अभियंता सिंचाई राजेन्द्र कुमार ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अतिक्रमणकारियों को 21 मई 2025 को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन कब्जा न हटाने पर आज यह सख्त कार्रवाई की गई। कुल 0.029565 हेक्टेयर भूमि से अवैध कब्जा हटाया गया। बुलडोजर की मदद से एक-एक कर सभी चिन्हित अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया।