वीपीएल अरिष्टो ताशू किंग टीम ने वीपीएल अमित कोल किंग टीम को 5 विकेट से हराया
Spread the love

वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ (रजि0) के सलाहकार भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि गुरुवार को प्रातः टॉस के बॉस बने वीपीएल अरिष्टो ताशू किंग के कप्तान आशु गैस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। मैदान पर पहले बैटिंग करने उतरी वीपीएल अमित कोल किंग टीम के खिलाड़ीयों ने 12 ओवर के मैच में केवल 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना डाले। कप्तान युगल वार्ष्णेय ने 35 गेंदों पर शानदार 61 रन बनाए उनकी टीम के हारने के बाद भी उनकी इस शानदार परफॉर्मेंस के कारण उनको इलेक्ट्रिक प्लेयर ऑफ मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। राजनंदन वार्ष्णेय ने उनका बखूबी साथ निभाते हुए 35 गेंदों पर 58 रन बनाकर टीम का स्कोर 130 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई पांच रन एक्स्ट्रा मिलने पर कुल स्कोर 35 हो गया। 136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीपीएल अरिष्टो ताशू किंग टीम के स्टार बल्लेबाज विभोर वार्ष्णेय ने क्रीज पर आते ही विपक्षी गेंदबाजों की गेंदों को रूई की तरह धुनना शुरू कर दिया। उन्होंने 10 चौके और 10 छक्कों की मदद से केवल 41 गेंदों में 111 रन बना डाले। उनकी टीम ने यह मैच 10.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 139 रन बनाकर 5 विकेट से जीत लिया। विभोर वार्ष्णेय ने अपना अर्धशतक और शतक अपने बल्ले छक्का लगाकर पूरा किया। अपनी टीम को जीत के लिए जरूरी रन का लक्ष्य भी छक्का लगाकर पूरा किया। विभोर वार्ष्णेय की इस शानदार उपलब्धि पर नितिन घुट्टी की ओर से 1100 रुपए का चेक भी प्रदान किया गया। उमेश सरकोंडा की ओर से 1100 रुपए प्रदान किए गए। इस अवसर पर नितिन घुट्टी, विष्णु भैया, एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, धनंजय वार्ष्णेय (भइय्यन ज्वैलर्स), मनोज गुप्ता लकी, रोहित पीतल, आकाश भैया, गौरांग वार्ष्णेय  स्टील, लव वार्ष्णेय, अर्जुन वार्ष्णेय, अंकुश राजाजी,  हिंमाशु एन के,  राहुल सरस्वती, अतुल सायकिल, आशु गैस आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *