10 सितंबर को वृंदावन में आयोजित 37वीं क्षेत्रीय बॉक्सिंग एवं कराटे प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर, गोंडा मोड़ खैर मार्ग के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया। 37 प्रतिभागियों में से 35 ने मेडल जीतकर अपनी मेहनत और समर्पण का लोहा मनवाया। बॉक्सिंग में गोल्ड मेडलिस्ट में शौर्य तोमर, फतेश सिंह, संदेश चौधरी, भानु प्रताप सिंह, धैर्य प्रताप सिंह, संभव शर्मा, सोनू चौधरी, हर्ष प्रताप सिंह, सपना चौधरी, मोहिनी, बैशाली शर्मा। सिल्वर मेडलिस्ट में सचिन, मयंक रावत, शिवा वशिष्ठ, वरुण वशिष्ठ, हिमांशु, देवांश पाठक, शुभम यादव, दिव्यांशु शर्मा। ब्रोंज मेडलिस्ट: प्रशांत, ललित सिंह, अमन शर्मा, गगन जादौन, सागर प्रजापति, आकाश सिंह, नैतिक शर्मा, मयंक सारस्वत, निशा शर्मा। कराटे में सिल्वर मेडलिस्ट में काव्य सारस्वत, कृष कुमार शर्मा। ब्रोंज मेडलिस्ट में परी उपाध्याय, अनुष्का सिंह, अजीत, भरत। प्रधानाचार्य विजय प्रकाश शर्मा, प्रबंधक डॉ. राजीव अग्रवाल एवं अध्यक्षा डॉ. उमेश कुमारी ने विजेताओं को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।