अचलताल स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ गणेश मंदिर पर गुरुवार को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण में शाम चार बजे भजन कराए गए और इसके बाद गणेश जी की आरती हुई। भक्तों को प्रसाद वितरण भी किया गया। इस अवसर पर अनोखी देवी, कृपा देवी, ललिता देवी, हेमा, ममता, सुमन शास्त्री, अंजू, लक्ष्मी, माया देवी, उषा, वंदना शर्मा, गुड्डी देवी और मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय सहित कई लोग उपस्थित रहे। महंत विनय नाथ महाराज ने कार्यक्रम की सफलता की जानकारी दी।