अलीगढ़ में रविवार को होगी CDS,NDA एवं NA की परीक्षा, 3866 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
Spread the love

संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा रविवार 14 सितंबर को जिले में सीडीएस परीक्षा-2025, एनडीए एवं एनए परीक्षा-2025 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने हेतु अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलैक्ट्रेट सभागार में समन्वय बैठक आयोजित की गई। एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। यह परीक्षा तीन पालियों में आयोजित होगी। जिसमें पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक व तीसरी पाली शाम 4 से 6 बजे तक होगी। जिले में कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 3866 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट और पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगे ताकि परीक्षा की शुचिता व गोपनीयता सुनिश्चित की जा सके। इसके अतिरिक्त, नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सिविल लाइन, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, विद्युत विभाग सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी भी परीक्षा के सुचारू संचालन में सहायता करेंगे। एडीएम सिटी ने परीक्षार्थियों से अनुरोध किया है कि वे समय पूर्व परीक्षा केंद्र पहुंचें और केवल आवश्यक सामग्री ही साथ लेकर आएं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *