जिला मुख्यालय स्थित एएनएम टीसी जीटी रोड पर 11 एवं 12 सितंबर को टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के सहयोग से काउंसलिंग एवं सॉफ्ट स्किल्स विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रेखा गुप्ता एवं सुनीता यादव ने किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी एसटीएलएस एवं टीबीएचवी प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से रोगियों से संवाद स्थापित करने, परामर्श देने की तकनीक और व्यवहारिक कौशल विकसित करने पर फोकस किया गया। इससे प्रतिभागियों को अपने कार्यक्षेत्र में अधिक प्रभावी और परिणाममुखी ढंग से कार्य करने की प्रेरणा मिली। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि क्षय रोग के नियंत्रण एवं उन्मूलन में चिकित्सीय उपचार के साथ-साथ संवाद और परामर्श कौशल की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण स्वास्थ्यकर्मियों के व्यवहारिक कौशल को और सशक्त बनाकर रोगियों के प्रति विश्वास व सहयोग की भावना को बढ़ाएगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राहुल शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी मरीजों से बेहतर संवाद स्थापित कर क्षय रोग नियंत्रण के प्रयासों को प्रभावी बना सकेंगे, जिससे उन्मूलन के लक्ष्य को मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्यकर्मियों में नयी ऊर्जा एवं कौशल का संचार हुआ, जिससे वे क्षय रोग के खिलाफ बेहतर और संवेदनशील तरीके से कार्य कर सकेंगे।