हैंड्स फॉर हेल्प सामाजिक संस्था ने एक असहाय परिवार की मदद कर मानवता का अनूठा उदाहरण पेश किया। संस्था की सदस्य श्रीमती नीतू गर्ग ने ललित राज नामक पैरालिसिस रोगी परिवार की गंभीर स्थिति को समझा और संस्था को सूचित किया। संस्था ने तुरंत सर्वे किया और परिवार की आर्थिक व चिकित्सा जरूरतों का आकलन कर कार्यवाही की। ललित राज पिछले 18 माह से बिस्तर पर हैं और परिवार के पास कोई आय का साधन नहीं था। उनके दो बच्चे ओशिका राज व युवांश राज की पढ़ाई भी रुक गई थी। संस्था ने बच्चों का स्कूल में पुनः प्रवेश कराया और उनकी पूरी वर्ष की फीस जमा कर दी। इस मदद से बच्चों को शिक्षा का अवसर फिर से प्राप्त हुआ और परिवार को नई उम्मीद मिली। इस कार्य में डॉ. डीके वर्मा, शिवम माहेश्वरी और संस्थाध्यक्ष सुनील कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। संस्था ने सभी समाजसेवियों से सहयोग और आशीर्वाद की अपील की है।