रामघाट रोड स्थित मदर टच स्कूल में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हमारे अधिष्ठान में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत छोटे बच्चों के लिए छोटे कवि, बड़ी बातें कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बच्चों ने अपनी मासूम भाषा में भावपूर्ण कविताएँ प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों ने दोहा सुनाओ प्रतियोगिता में कबीरदास व रहीम के प्रेरणादायक दोहे प्रस्तुत किए। वहीं कक्षा 3 और 4 के बच्चों ने दोहा लिखो प्रतियोगिता में वॉटर कलर्स, स्केच पेन एवं हल्दी का उपयोग कर दोहों को कलात्मक रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. आरती मित्तल ने विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनकी सराहना की। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन बच्चों में भाषा प्रेम, सृजनात्मकता और आत्मविश्वास विकसित करने में सहायक होते हैं। इस मौके पर राधिका, रोशनी, बरखा सहित समस्त शिक्षक स्टॉफ उपस्थित रहा।