इनरव्हील क्लब ऑफ अलीगढ़ द्वारा 11-12 सितंबर को होटल फॉर्चून में दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट 311 कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सरिता लुनाली और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीति गुगलानी रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट 311 की मण्डलाध्यक्षा डॉक्टर सुरुचि सक्सेना ने की। इस दौरान क्लब ने जीडी पब्लिक स्कूल में स्टीम लैब का उद्घाटन किया। जिससे 200 से अधिक छात्रों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में देशभक्ति नृत्य, टोट बैग और रैम्प शो जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुईं। इंटरसिटी मीट में विषय एआई वरदान या अभिशाप पर चर्चा हुई। इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष मधु मित्तल, सचिव पूनम धीरेंद्र, कोषाध्यक्ष नेता, एडिटर सिम्पल अग्रवाल, प्रीति वाड्रा, दीपिका, मनीषा, सीमा गोविल, लवीना, संगीता सिंघल, नीलम वगई, नाजिमा मसूद, तूलिका, डौली आदि उपस्थित रहीं।