खैर स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले की पांच तहसीलों कोल, गभाना, खैर, इगलास और अतरौली की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खिलाड़ियों के जोश और दर्शकों के प्रबल उत्साह से पूरा मैदान ऊर्जा से भरपूर बना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा किया गया, जिन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण साधन हैं। प्रतियोगिता के दौरान सभी टीमों ने शानदार संघर्ष और उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय दिया। क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबलों में भी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। अंततः रोमांचक फाइनल मुकाबला इगलास तहसील और खैर तहसील के बीच हुआ। कड़े संघर्ष और बेहतरीन खेल के बीच इगलास तहसील ने खैर तहसील को पराजित करते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर चौधरी रोहन सिंह ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा,खेल जीवन में अनुशासन, एकता और आत्मविश्वास लाते हैं। ये मूल्य न केवल खेल के मैदान पर, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाते हैं। विजेता इगलास तहसील को ट्रॉफी व पुरस्कार से सम्मानित किया गया।