गभाना क्षेत्र के एक निजी होटल पर शनिवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अलीगढ़ नेमसिंह सोलंकी का भाकियू भानु एवं क्षत्रिय समाज के लोगों ने पटका पहनाकर और माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। नेमसिंह सोलंकी ने अपने स्वागत समारोह में समाज को राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में तलवार से अधिक कलम की ताकत है, इसलिए समाज के बच्चों को शिक्षित, आत्मनिर्भर तथा अच्छे संस्कारों से परिपूर्ण बनाना आवश्यक है। साथ ही समाज में आपसी मतभेद भूलकर भाईचारा बनाए रखने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर भाकियू युवा जिलाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर,राजपूत करणी सेना जिला अध्यक्ष सुमित ठाकुर, युवा जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. शिवम जादौन, प्रदेश उपाध्यक्ष राजू ठाकुर, प्रवीन शर्मा, हिमांशु पंडित, सोनू ठाकुर, रामगोपाल उपाध्यक्ष, प्रज्वल सोलंकी, राजकुमार सहित कई अन्य समाजसेवी मौजूद रहे।