अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नेमसिंह सोलंकी का किया स्वागत
Spread the love

 

गभाना क्षेत्र के एक निजी होटल पर शनिवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अलीगढ़ नेमसिंह सोलंकी का भाकियू भानु एवं क्षत्रिय समाज के लोगों ने पटका पहनाकर और माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। नेमसिंह सोलंकी ने अपने स्वागत समारोह में समाज को राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में तलवार से अधिक कलम की ताकत है, इसलिए समाज के बच्चों को शिक्षित, आत्मनिर्भर तथा अच्छे संस्कारों से परिपूर्ण बनाना आवश्यक है। साथ ही समाज में आपसी मतभेद भूलकर भाईचारा बनाए रखने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर भाकियू युवा जिलाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर,राजपूत करणी सेना जिला अध्यक्ष सुमित ठाकुर, युवा जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. शिवम जादौन, प्रदेश उपाध्यक्ष राजू ठाकुर, प्रवीन शर्मा, हिमांशु पंडित, सोनू ठाकुर, रामगोपाल उपाध्यक्ष, प्रज्वल सोलंकी, राजकुमार सहित कई अन्य समाजसेवी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *