सासनीगेट आवास विकास कॉलोनी में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में समाजसेवी मुन्ना ठाकुर ने दिव्यांग बेटियों को आर्थिक सहायता प्रदान की। मुन्ना ठाकुर जिन्होंने पहले दो करोड़ एक लाख रूपए की दान राशि देने की घोषणा की थी। इस अवसर पर कुल 7 लाख 20 हजार रूपए की धनराशि के चैक वितरित किए। कार्यक्रम में कुल 72 दिव्यांग बेटियां अपने लगभग 200 परिजनों के साथ उपस्थित रहीं। मुन्ना ठाकुर ने प्रत्येक बेटी को 10,000 रुपये का चेक सौंपा। चेक वितरण के दौरान उन्होंने कहा यह धनराशि आपको भविष्य में सही काम करने के लिए दी जा रही है। जिसे इलाज की आवश्यकता हो, वह इसका उपयोग इलाज में करे।