अलीगढ़ उद्योग व्यापार मंडल रजि. की एक बैठक सौरभ आरजोन के निज निवास पर संपन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई अध्यक्ष सौरभ गुप्ता कैपिटल ने बताया कि अलीगढ़ उद्योग व्यापार मंडल रजि. का यह दूसरा साल है जिसका व्यापारी जागरूकता सम्मेलन जीटी रोड स्थित निजी होटल में 16 सितंबर को होगा। इसमें व्यापार मंडल के सभी सदस्यों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। महामंत्री अंकित वार्ष्णेय ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता पंकज अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमिश्नर उद्योग आशीष गुप्ता , दीप प्रज्ज्वलन असिस्टेंट कमिश्नर बृजेश यादव रहेंगे। ई. रत्नाकर आर्य और अनुपम वार्ष्णेय सज्जू की गरिमामई उपस्थिति में यह सम्मेलन किया जाएगा। संगठन के कोषाध्यक्ष सौरभ आरजोन ने बताया कि इस कार्यक्रम के संयोजक मिलिंद वार्ष्णेय स्क्रैप, गौरव मदान, मुदित सरन, गौरव रतन पाठक हैं व्यापार मंडल अपनी आगे की भी रणनीति बना चुका है। इस बैठक में संरक्षक अनुपम वार्ष्णेय सज्जू, अध्यक्ष सौरभ गुप्ता कैपिटल, महामंत्री अंकित वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष सौरभ आरजोन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मिलिंद वार्ष्णेय स्क्रैप, संजय खान, पराग मित्तल, देवांश पंडित, गौरव रतन पाठक, करन वार्ष्णेय फ्लेक्स, जितेंद्र मित्तल, श्याम वार्ष्णेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।