रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस और हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक सक्सेना, प्रबंधक सुभाष सक्सेना, सचिव देवेंद्र सक्सेना और प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार ने स्वर्गीय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके जीवन व योगदान पर विशेष चर्चा की गई। अध्यक्ष अशोक सक्सेना ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी। प्रबंधक सुभाष सक्सेना ने हिंदी भाषा के महत्व पर जोर देते हुए इसे जन-जन की भाषा बताते हुए इसके संवर्धन एवं संरक्षण की आवश्यकता पर बात की। सचिव देवेंद्र सक्सेना तथा कार्यकारिणी सदस्य राज सक्सेना ने कॉलेज के समस्त शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को शॉल उड़ा कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में नीरज पाठक, अरविंद वर्मा, चंद्रप्रिय, रामनिवास, अविनाश सक्सेना, अमर बहादुर, प्रतिभा सक्सेना, सुनीता सक्सेना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।