महिला कल्याण विभाग की योजना के अंतर्गत 10 दिवसीय जागरूकता अभियान का हुआ समापन
Spread the love

महिला कल्याण विभाग द्वारा संकल्प हब इम्पावरमेन्ट ऑफ वूमेन योजना के अंतर्गत आयोजित 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान का आज समापन कार्यक्रम केके देवी ट्रस्ट आंगनबाड़ी केंद्र में किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत कुमार के दिशा-निर्देशों में संपन्न हुआ। समापन दिवस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ महिलाओं को घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम-2005, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न अधिनियम-2013, दहेज प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य महत्वपूर्ण कानूनों की जानकारी दी गई। वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में बढ़ाई गई धनराशि, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना और चाइल्ड हेल्पलाइन सेवाओं के बारे में जानकारी दी। महिलाओं एवं बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1090, 112 एवं 1076 की उपयोगिता बताते हुए यौन हिंसा, दहेज प्रथा, बाल श्रम के खिलाफ जागरूक किया गया। कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग की वर्षा शर्मा, हितेश कुमारी, सीमा अब्बास, वंदना शर्मा, नीतू सारस्वत, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. इलमा, महिला थाने से प्रीति एवं नीलम सैनी,आंगनबाड़ी सुपरवाइजर श्वेता शमी ने कार्यक्रम के सफल संचालन में सहयोग प्रदान किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *