शिकारपुर स्थित सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में आयोजित 37वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर खैर रोड अलीगढ़ के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारोत्तोलन वर्ग में शिवानी और भविष्य ने स्वर्ण पदक जबकि मुस्कान और प्रियांशु चौधरी ने रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया। प्रबंधक डॉ. राजीव अग्रवाल, अध्यक्षा डॉ. उमेश कुमारी और प्रधानाचार्य विजय प्रकाश शर्मा ने विजेताओं को बधाई दी और खेलकूद के महत्व पर जोर दिया।