नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने आज क्वार्सी चौराहे से धोर्रा पुलिया तक का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण और कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण में पाया गया कि प्रमुख मार्ग पर कूड़ा जमा था और कई क्षेत्रों में घर-घर से कचरा संग्रहण नहीं हो रहा था। नगर आयुक्त ने स्वच्छता निरीक्षक के.के. सिंह को चेतावनी दी कि 48 घंटे में सड़क को पूरी तरह स्वच्छ और अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया तो निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को भी गंदगी न फैलाने की सख्त हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त के साथ स्टेनो देश दीपक एवं मीडिया सहायक अहसान रब भी मौजूद रहे।