रघुवीर पुरी स्थित श्री अखलेश्वर महादेव मंदिर में भागवत कथा का द्वितीय दिवस मनाया गया। कथा दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक चली। इस अवसर पर दंडी स्वामी जी महाराज और विशुद्धानंद सरस्वती ने सृष्टि विस्तार, ब्रह्मा की उत्पत्ति, 12 अवतार, कपिल अवतार, सती चरित्र और ध्रुव चरित्र की कथा का श्रवण भक्तों को कराया। मंदिर परिसर में हजारों भक्तों ने कथा का आनंद लिया और भक्ति रस में डूबकर नृत्य भी किया। भूपेंद्र कुमार (डीआईजी), धर्मेंद्र कुमार पदमा, वीरेंद्र कुमार भैया आज की कथा मध्यान्ह 2 बजे से 6 बजे तक आयोजित होग। जिसमें मुख्य यजमान विनोद कुमार सिंघल (रेडियंट स्कूल वाले), पवन कुमार भैया और ललित कुमार जगदंबा होंगे।