रेडिएंट स्टार इंग्लिश स्कूल के परिसर में निदेशक महक सिंघल का अलीगढ़ क्लब के चुनाव जीतने की खुशी में स्वागत किया गया। महक सिंघल को प्रतिष्ठित अलीगढ़ क्लब का मुख्य कार्यकारी सदस्य निर्वाचित किया गया है। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गौरव का क्षण है। बल्कि संपूर्ण क्षेत्र के लिए भी प्रेरणास्रोत है। प्रधानाचार्या अंजू राठी ने माल्यार्पण कर महक सिंघल का अभिनंदन किया। सीमा शर्मा एवं दीप्ति भारद्वाज ने पटका पहनाकर उन्हें सम्मानित किया। वहीं कविता सिंघल ने तिलक कर शुभकामनाएँ अर्पित कीं। तत्पश्चात ममता शर्मा, नेहा अग्रवाल, बबिता वर्मा , रिचा शर्मा व समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपने हृदय की भावनाएँ व्यक्त कीं। पूरा विद्यालय प्रांगण उत्साह और गरिमा से ओत-प्रोत हो उठा। सभी ने महक सिंघल को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।