जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं एवं संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक शत-प्रतिशत पहुंचना अनिवार्य है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी ने जानकारी दी कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अब तक 10.48 लाख आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं। जो पात्र परिवारों का 65.92 प्रतिशत बनता है। इसके साथ ही 2.81 लाख परिवारों को कम से कम एक आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि जनवरी से अगस्त 2025 तक जिले में 23.67 लाख मरीजों ने ओपीडी सेवाओं और 1.19 लाख मरीजों ने आईपीडी सेवाओं का लाभ लिया। एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी जांचों में भी उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। बैठक में लोधा एवं गोंडा ब्लॉक की स्वास्थ्य प्रगति अपेक्षाकृत कम रही, जबकि जवां एवं टप्पल ब्लॉक शीर्ष पर रहे। बैठक में सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, डीएमओ विनीता मिश्रा, सभी सीएमएस, एमओआईसी एवं अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।