धर्म समाज महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सेवा पखवाड़ा के तहत आज 17 सितंबर को स्वच्छता और सफाई पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार भारद्वाज और विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार शर्मा ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता बनाए रखने का महत्व बताया। कार्यक्रम में डॉ. शरत राज सिंह, डॉ. सरोज कुमार, डॉ. भुवनेन्द्र सिंह आर्य, डॉ. मीनाक्षी गुप्ता सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कृष्ण कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजीव कुमार शर्मा ने प्रस्तुत किया। कई स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वच्छता के प्रति संकल्पित रहने का वचन दिया।