अलीगढ़ में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने आतिशबाजी बाजार को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा की अगुवाई में आयोजित बैठक में व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी नगर अमित भट्ट को सौंपा। बैठक में निर्णय लिया गया कि 13 सितंबर से 22 अक्टूबर तक आतिशबाजी बाजार पूर्व वर्षों की भांति आयोजित किया जाएगा। व्यापारियों ने लाइसेंस प्रक्रिया को सरल बनाने, पीएसी हटाने, सफाई व्यवस्था बेहतर करने और गैरकानूनी ठेलों पर रोक लगाने की मांग की। अपर जिलाधिकारी अमित भट्ट ने सभी मांगें जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।