याहू फ्रेंड्स क्लब ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर कन्या प्राथमिक विद्यालय-12 में नि:शुल्क दंत परीक्षण का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में डॉ. हर्ष गुप्ता की टीम ने 103 बच्चों व 25 बड़े नागरिकों का परीक्षण कर चिकित्सकीय परामर्श दिया। कार्यक्रम में बच्चों को टुथब्रश, टूथपेस्ट, कॉपी, किताब, पेंसिल, रबड़ सहित आवश्यक दवाइयां नि:शुल्क वितरित की गईं। दांतों की सफाई और बीमारियों से बचाव के उपयोगी टिप्स भी बच्चों को दिए गए। डॉक्टरों को प्रमाण पत्र व उपहार देकर उनका आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर क्लब के संस्थापक मनीष डबल नाइन सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।