मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने सीएचसी इगलास में स्वास्थ्य शिविर का किया उद्घाटन
Spread the love

जिला प्रभारी मंत्री व गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने सीएचसी इगलास में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया। मंत्री ने चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवा काउंटरों का अवलोकन करते हुए लोगों से बातचीत की। उन्होंने बच्चों का अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की। इस मौके पर प्रतीक स्वरूप दो बच्चों को जन्म प्रमाण पत्र और पाँच बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए गए। मंत्री ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सेवाएं हर जरूरतमंद तक पहुंचें। उन्होंने निष्प्रयोज्य पड़े कक्षों को जनहित में उपयोग में लाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में विधायक राजकुमार सहयोगी, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी और परियोजना निदेशक भालचन्द त्रिपाठी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *