तालानगरी स्थित दीप एक्सप्लो इक्विपमेंट्स प्रा. लि. में लघु उद्योग भारती अलीगढ़ द्वारा विश्वकर्मा पूजन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्यमी, सदस्य और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती उत्तर प्रदेश के संयुक्त महामंत्री गौरव मित्तल ने कहा कि विश्वकर्मा पूजन कर्म के प्रति निष्ठा, गुणवत्ता और नवाचार का प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा कि लघु उद्योग राष्ट्र की आर्थिक रीढ़ हैं। संगठन के सचिव ललेश सक्सेना ने बताया कि अलीगढ़ की ताला नगरी सदियों से अपनी कारीगरी के लिए प्रसिद्ध है। विश्वकर्मा पूजन से उद्योगों को नई ऊर्जा एवं प्रेरणा मिलती है। ब्रज प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य तरुण सक्सेना ने कहा कि लघु उद्योग रोजगार के साथ-साथ सामाजिक समृद्धि का आधार भी हैं। कार्यक्रम में संगठन संरक्षक प्रहलाद सिंह चौहान, दिव्यांश सक्सेना, सार्थक सक्सेना, मुनीश सक्सेना, जगदीश शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, अनीस खान, मोहित शर्मा, उग्र सेन, पन्ना लाल, यश शर्मा, नाथू राम, राजुद्दीन, धर्मेंद्र, दीपक, सुभाष सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।